प्यार के जाल में बुरी फंसी पंजाबी मॉडल! Instagram से शुरू हुई पूरी साजिश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 05:26 PM (IST)

अमृतसर : इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद हुई शादी का खौफनाक अंजाम देखने को मिला है। पंजाबी मॉडल ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पंजाबी मॉडल ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर युवक के साथ दोस्ती जोकि देखते ही देखते प्यार में बदल गई। इसके बाद युवक ने उससे शादी कर ली। लेकिन फिर युवक ने उसे नशा तस्करी में धकेलने की कोशिश की। जब युवती ने ऐसा करने से मना किया तो युवक ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। 

PunjabKesari

पंजाबी मॉडल ने बताया कि उसके पति सहित पूरा ससुराल पक्ष नशे के कारोबार में शामिल है और पुलिस भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गौरतलब है कि, उक्त मॉडल की ओटीटी प्लेटफोार्म पर 10 वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं। मॉडल ने बताया कि उसे मॉडलिंग का बहुत शौक था। वह सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी फिल्म और पंजाबी की वेब सीरिज में रोल करके अपना गुजारा कर रही थी। इसके साथ वही अपने गुजारे के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल बनाकर अपनी रील्स डाल करती थी। 

इसी बीच उसे इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया, जिसे बार-बार इग्नोर करने पर भी मैसेज रुकने के नाम नहीं ले रहे थे। इसके बाद उसने मोहाली के खरड़ के युवक द्वारा भेजे जा रहे मैसेज पर बात करनी शुरू कर दी। इसके बाद हमारी बाद शुरू हो गई। इस दौरान युवक ने उसे झूठ बोला कि वह नशा छुड़ाओ केंद्र में पार्टनर है और उसकी बहन अस्ट्रेलिया में है। यही नहीं युवक ने उससे कहा था कि वह मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक पूरा करने में मेरी मदद करेगा। इस बातों में आकर युवती युवक से मिलने मोहाली आ गई। इस दौरान युवक उसे पहले एक होटल में ले गया और फिर एक फ्लैट में ले गया। वह कहने लगा कि परिवार वालों को मनाना होगा। लेकिन उसका परिवार भी मोहाली में मिला।

मॉडल के अनुसार परिवार वालों की सहमति से गुरुद्वारा साहिब में उनकी शादी हो गई। इसके बाद युवक उसे एक किराए के फ्लैट में लेकर रहने लगा। परिवार वालों से मिलने के बाद पता चला कि युवक नशे करता है। उसने मॉडल से पैसों के लिए शादी की थी। युवक मॉडल यानी कि अपने पत्नी के पैसों से नशा करने लगा। यही नहीं इसके बाद वह उसे नशा तस्करी और वेश्यवृत्ति में धकेलने लगा। इस गंदे काम से मना करने पर युवक ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी। धीरे-धीरे पता चला कि पूरा का पूरा परिवार की नशा तस्करी का काम करता है। ननद चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद है। सास और परिवार के अन्य सदस्य भी मॉडल को वेश्यवृत्ति में धकेलने में लगे हुए थे। उनके लोगों के पास इतना पैसे है कि, वह पुलिस भी उनके दबाव में है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini