बेटे को Happy Birthday कहने के लिए किया था फोन, आगे से मिली खबर ने चीर दिया मां का कलेजा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 02:23 PM (IST)

खन्ना: अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य के लिए विदेश भेज रही एक मां उसे जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन कर रही थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके प्यारे बेटे के साथ अनहोनी हो गई थी। जब बार-बार कॉल करने के बाद भी उनके बेटे ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने बेटे के मालिक को फोन किया और बाद में पता चला कि उनका बेटा इस दुनिया को छोड़ चुका है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा खन्ना के रहने वाले समीर कुमार के साथ हुआ है। दरअसल, समीर कल जॉर्जिया में हुए हादसे में मारे गए 12 लोगों में से एक था। समीर की मौत की खबर सुनते ही घर में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। समीर के बड़े भाई गुरदीप कुमार ने बताया कि एक दिन पहले समीर से बात हुई थी।

आपको बता दें कि बीते दिनों जॉर्जिया के एक रेस्तरां में सोते समय 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकतर पंजाब के थे। समीर के परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि समीर के शव को वापस लाने में मदद की जाए ताकि रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila