America से डिपोर्ट होने के बीच पंजाबियों को लेकर बड़ी खबर, होश उड़ा देगी Report

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 02:59 PM (IST)

चंडीगढ़: अमेरिका से भारतीयों समेत पंजाब के लोगों को लगातार डिपोर्ट किया जा रहा है। पंजाब के नौजवानों के डिपोर्ट होने के बीच  पंजाबियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यह होश उड़ा देने वाला खुलासा पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में निकाला गया है।

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और अर्थशास्त्रियों की अध्ययन रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि सख्त इमिग्रेशन नियमों के कारण लोग अमेरिका जाने के लिए डंकी रूट का   सहारा ले रहे हैं।  इसके चलते बड़ी संख्या में लोग ट्रैवल एजेंटों की धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ समय से पंजाब के लोगों में विदेश जाकर बसने का चलन काफी बढ़ा है। राज्य के लगभग 13.34 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में से कम से कम एक सदस्य विदेश जा रहा है। लोगों ने विदेश जाने के लिए अपनी जमीन, घर, सोना, कारें और यहां तक ​​कि ट्रैक्टर भी बेच दिए। इसकी औसत लागत प्रति परिवार  1.23 लाख है, जो पूरे राज्य में 5,639 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

जिन परिवारों ने अपने बच्चों को विदेश भेजने के लिए ऋण लिया, उनमें प्रति परिवार औसत राशि 3.13 लाख रुपए तक है। यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का कहना है कि पंजाब में पिछले कुछ सालों से विदेश जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।  रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। लोग अपने घर-जमीन बेचकर विदेश जा रहे हैं। साथ ही कर्ज भी बढ़ता जा रहा है। पंजाब के दोआबा क्षेत्र के लोग भूमिहीन कार्य वीजा पर संयुक्त अरब अमीरात जा रहे हैं, जबकि माझा और मालवा क्षेत्र के जाट सिख स्टडी वीजा पर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News