हादसे के बाद गायक अल्फाज का बड़ा बयान, CM मान से की ये अपील

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 01:20 PM (IST)

पंजाब डेस्कः 1 अक्तूबर से पंजाबी गायक अल्फाज अस्पताल में दाखिल हैं। अल्फाज को कार सवार व्यक्ति ने उस समय टक्कर मार दी, जब वह किसी ढाबे में खाना खाने गए थे। गंभीर हालत में अल्फाज को अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां कुछ दिन उसकी हालत गंभीर होने के चलते आई.सी.यू. में रखा गया।

PunjabKesari

 अब अल्फाज को होश आ गया है और उसके द्वारा पहला बयान भी जारी कर दिया गया है। अल्फाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी सेहत को लेकर प्रशंसकों को जानकारी दी है। अल्फाज ने लिखा," जो कुछ हुआ, उस कारण अभी भी सदमे में हूं... पहले वाहेगुरु का धन्यावाद, जिन्होंने मुझे दूसरी जिंदगी दी... मेरे परिवार, दोस्तों और चाहने वालों का धन्यावाद, जिन्होंने मेरी जल्द ठीक होने की अच्छी सेहत के लिए दुआ की मांग की...मैं पहले से ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। 

PunjabKesari

सी.एम. मान को अपील करते अल्फाज ने लिखा," मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और मोहाली पुलिस को बेनती करता हूं कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएं क्योंकि यह कोई अचानक हादसा नहीं हुआ है..मैं दुआ करता हूं कि इस दर्द और सदमे से कोई ना निकले...मीडिया और मोहाली पुलिस का समर्थन देने के लिए धन्यावाद।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News