दोबारा ट्रैक पर लौटी पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा, Video शेयर कर कहा...
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 01:38 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा मुश्किलों के बाद दोबारा ट्रैक पर लौट आई हैं। ‘मेरी मम्मी नू पसंद नहीं तू…’ जैसे सुपरहिट गानों से चर्चा में आईं सुनंदा शर्मा अब एक बार फिर अपनी जिंदगी और करियर की नई शुरुआत करती नजर आ रही हैं। बीते वर्ष उन्होंने संगीत इंडस्ट्री में वित्तीय शोषण और गलत व्यवहार के आरोप लगाकर इंडस्ट्री की पोल खोली थी, जिससे वह काफी मुश्किल दौर से गुजरीं। अब सुनंदा शर्मा ने अपने फैन्स के लिए खुशखबरी साझा की है। वह इन दिनों लंदन में हैं और वहीं उन्होंने अपना नया म्यूजिक वीडियो शूट किया है।
इस बारे में जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “क्या हाल बादशाहो...जो आप करना चाहते हो, वो आप कर सकते हो।” मैं जो कह रही हुं उसकी मैं लाइव उदाहरण हूं। जो-जो मेरा वीडियो देख रहे हैं और सुन रहे हैं, उनके लिए मेरा मैसेज है—यह आपके लिए है। जो आप चाहते हो, वह आप कर सकते हो। ये शूट मैंने लंदन किया है.... आप अकेले दुनिया जीत सकते हो। आप सारा कुछ कर सकते हो। आपकी नीयत साफ होनी चाहिए। आप जो भी कर रहे हो, उससे किसी का नुकसान नहीं होना चाहिए। ठीक है। सबको प्यार करो और अपने आपको सबसे ज़्यादा प्यार करो।
आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा का प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के साथ विवाद हो गया था। जिसके चलते पिंकी धालीवाल को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पहले ये मामला सीएम मा और उसके बाद हाईकोर्ट तक गया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों मे समझौता हो गया था। एक तरफ जहां सुनंदा शर्मा ने पंजाबी इंडस्ट्रीय में अपनी पहचान बनाई है वहीं उसी तरह उन्होंने बॉलीवुड में भी कई हिट गाने दिए हैं। उन्होंने 'तेरे नाल नचना...', 'पोस्टर लगवा दो...', 'मम्मी नू पसंद...' जैसे गाने गाकर बॉलीवुड में भी पहचान बनाई है। वहीं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनके म्यूजिक वीडियो 'बारिश की जाए' में एक्टिंग भी की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

