पंजाबी यूनिवर्सिटी में ''वाइस चांसलर'' के ऑफिस के बाहर फैंका कूड़ा, पुलिसकर्मी ने लगाया झाड़ू
punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 10:33 AM (IST)

पटियाला (मनदीप सिंह जोसन): विदेशों में नाम चमकाने वाली पंजाबी यूनिवर्सिटी में आज गंदगी के ढेर लग गए। गत दिवस यूनिवर्सिटी के मेन गेट तथा रजिस्ट्रार कार्यालय के समक्ष कूड़ा फैंकने के बाद आज वाइस चांसलर के कार्यालय के समक्ष भी कूड़ा फैंक दिया गया। गंदगी से भरे कार्यालयों व बरामदों ने हजारों विद्याॢथयों के सपनों पर भी पानी फेर दिया। इस मौके पर डेलीवेज सफाई कर्मचारियों ने सर्विस में ब्रेक डालने पर वाइस चांसलर के कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की।
गंदगी के ढेरों के कारण आज भी में कार्य करने वाले यूनिवर्सिटी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयोंं को छोड़ कर बाहर निकल पड़े। इस दौरान सफाई कर्मचारी नेताओं ने धरना देकर यूनिवर्सिटी में मार्च भी निकाला। इस मौके पर जङ्क्षतदर सिंह काला ने बताया कि यूनिवर्सिटी मैनेजमैंट उनके साथ धक्का कर रही है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत कई दिनों से उनके द्वारा धरने दिए जा रहे हैं लेकिन उनकी बात सुनने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। इस कारण आज रोष के तौर पर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा । यदि अब भी उनकी मांगों की ओर मैनेजमैंट ने ध्यान न दिया तो और भी तेज संघर्ष किया जाएगा।
पुलिसकर्मी ने लगाया झाड़ू
आज जब डेलीवेज सफाई कर्मचारियों द्वारा रोष के तौर पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के कार्यालय के समक्ष गंदगी फैंक दी तो कार्यालय के अंदर जाने के लिए जगह तक नहीं मिल रही थी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को वाइस चांसलर के कार्यालय के समक्ष झाड़ू लगाते हुए भी देखा गया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here