पंजाब के सभी स्कूलों में हो गई छुट्टियां! छात्रों की लग गई मौज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 11:04 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

इस आदेश के तहत पंजाब के सरकारी, प्राइवेट एडिड, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे, जबकि 1 जनवरी को नए साल के साथ स्कूल फिर से खुलेंगे। छुट्टियों की घोषणा से छात्रों में खुशी की लहर है, क्योंकि अब उन्हें ठंड में सुबह-सुबह उठकर स्कूल जाने की परेशानी नहीं होगी।

गौरतलब है कि पंजाब के कई जिलों में इस समय घना कोहरा और हड्डियां जमा देने वाली ठंड पड़ रही है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर लगातार स्कूलों में छुट्टियां करने या समय बदलने की मांग उठ रही थी, जिसके बाद अब राज्य सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टियों का फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News