Punjab से Himachal घूमने जाने वाले लोग जरा ध्यान दें...जारी हुआ Alert
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 11:47 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब से हिमाचल घूमने जाने वाले जरा सावधान हो जाए। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल के कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी हुई है। ऐसे में अगर आप भी हिमाचल के इन जिलों में जाने की सोच रहे है तो अभी रुक जाईए, क्योंकि मौसम विभाग द्वारा वहां के लोगों को भी घरों में रहने की सलाह दी गई है।
मनाली-लेह मार्ग बंद
आपको बता दें कि गुरुवार को हिमाचल के मनाली में सोलंगनाला से सटे अंजनी महादेव मेंबादल फटने से भारी तबाही मच गई। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में 3 मकान भी ढह गए। यातायात को वैकल्पिक रूप से रोहतांग पास के माध्यम से भेजा गया है।