विदेश की धरती पर पंजाबी युवक की मौ''त, पिता ने सरकार से लगाई गुहार

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:19 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी): एक पिता द्वारा इटली में अपने बेटे की हुई मौत के बाद उसका शव भारत लाने के लिए भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और पंजाब सरकार से गुहार लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए इंद्रजीत पाल पुत्र कुंदन लाल निवासी धर्मपुरा कालोनी बटाला ने बताया कि उनका बेटा वरुण सैली पिछले 12 वर्षों से इटली में रह रहा था और वहीं पर काम कर रहा था।

punjabi youth

उन्होंने कहा कि उनका बेटा नवंबर 2024 में उसने मिलने यहां आया था और फिर मार्च 2025 में विदेश इटली वापस चला गया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे वरुण सैली की हुई मौत के बारे में जब उनके बड़े बेटे अरुण सैली ने हाल ही में उन्हें बताया, तो परिवार में शोक की लहर दौड़ गई क्योंकि उनका बड़ा बेटा अरुण सैली भी इटली में रहता है।

इन्द्रजीत पाल ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय तथा पंजाब सरकार से पुरजोर मांग की है कि उसके बेटे का शव भारत वापिस लाया जाए ताकि वह अपने मृतक बेटे की अंतिम रस्मों को पूरा कर सकें। इस मौके पर राजन भाटिया, सुरिंदर महाजन, लवली, राजेश भाटिया, बलदेव राज शर्मा, अजय कुमार, तरसेम लाल, जुगनू भंडारी, भारत, नोनी, मिन्टी शर्मा, सिमी, रेखा, मनीषा और ममता मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News