अच्छे भविष्य के लिए कनाडा पढ़ाई करने गए पंजाबी युवक की दर्दनाक हादसे में मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 12:35 PM (IST)

कोट इसे खां (ग्रोवर, संजीव): कैनेडा में हुए दर्दनाक सड़क हादसें में युवक की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंधी जानकारी मिलते ही इलाके में खबर पता लगते ही शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी मुताबिक मृतक की पहचान रीतिश छोटड़ा पिता ज्ञान चंद छोटड़ा के तौर पर हुई है। 

परिवार से मिली हुई जानकारी मुताबिक रितीश कई सालों से कैनेडा में बतौर विद्यार्थी गया था। उनको भारतीय समय मुताबिक तकरीबन 03:00 बजे फोन आया कि उनके लड़के रितीश कुमार की भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई है। रितीश के पिता की भी कुछ साल पहले सड़क हादसे दौरान मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News