पंजाबियों सावधान, 1 April से लगने वाला हैं मोटा जुर्माना, पहले पढ़ें ये खबर...

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 02:59 PM (IST)

लुधियाना(हितेश):  बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों के पास ब्याज - पेनल्टी से बचने के लिए सोमवार का आखिरी दिन है क्योंकि 1 अप्रैल से बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 18 फीसदी ब्याज और 20 फीसदी पेनल्टी लगेगा, जिसके मद्देनजर लोग जहां डेडलाइन खत्म होने से पहले ऑनलाइन सिस्टम के जरिए प्रॉपर्टी टैक्स की रिटर्न दाखिल कर रहे हैं। इसके अलावा छुट्टियों के दोरान खुले नगर निगम के ऑफिस में भी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिली।

टार्गेट से सिर्फ एक करोड़ दूर रह गया है नगर निगम
नगर निगम द्वारा पिछले साल प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 137.70 करोड़ की वसूली की गई थी, जिसके बाद मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान 140 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स जुटाने का टार्गेट रखा गया। हालांकि केंद्र सरकार दुआरा फाइनेंस कमिशन की ग्रांट देने के लिए लगाई गई शर्तें पूरी करने के लिए लोकल बॉडी विभाग द्वारा लुधियाना को प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 150 करोड़ जमा करने का टार्गेट दिया गया है, जिसमें से 149 करोड़ रविवार तक हासिल करने का दावा नगर निगम के अधिकारियों द्वारा किया गया है। 

प्रॉपर्टी टैक्स व पानी - सीवरेज के बिलों की चोरी पकड़ी
बजट टार्गेट पूरा करने के लिए जहाँ नगर निगम द्वारा छुट्टियों के दोरान ऑफिस खुले रखने का फैसला किया गया है वहीं, कमिश्नर दुआरा बकाया रेवेन्यू की वसूली के लिए मुलाजिमों को फील्ड में भेजा जा रहा है, जिसके तहत जोन ए की टीम द्वारा गांधी नगर स्थित स्टारलाइट काम्प्लेक्स में बड़े पैमाने पर हो रही प्रॉपर्टी टैक्स व पानी - सीवरेज के बिलों की चोरी पकड़ी गई है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि स्टारलाइट काम्प्लेक्स में बड़ी संख्या में दुकानों का प्रॉपर्टी टैक्स व पानी - सीवरेज के बिल लंबे समय से जमा नहीं करवाया जा रहा है, जिस पर रिटर्न दाखिल न करने की सूरत में सीलिंग की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है । इसके अलावा कुछ दुकानों के किराये की गलत जानकारी दी गई है, जिसे लेकर 100 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News