New Year शुरू होते ही पंजाबियों पर आएगी मुसीबत! होंगे हाल बेहाल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 05:14 PM (IST)
बठिंडा : नया साल शुरू होते ही पंजाबियों पर बड़ी मुश्किल आ सकती है। नए वर्ष के जश्नों के बीच शहर के लोग पानी के लिए तरसेंगे, क्योंकि नहरी विभाग ने एक महीने के लिए नहर की बंद। इससे पहले नए वर्ष में नहरबंदी की योजना थी लेकिन विभाग ने दो दिन पहले 30 दिसम्बर को नहर बंदी कर दी है।
इससे पहले 29 नवम्बर को एक महीने बाद नहर को खोला गया था, उस समय भी लोग पानी को तरसते रहे थे, यहां तक कि जिला प्रशासन को भी शिकायत देकर पानी की मांग की गई थी। एक बार फिर नए वर्ष में नहरी विभाग ने तोहफे के रूप में शहर वासियों के लिए जल सप्लाई का संकट खड़ा कर दिया। ऐसे में कुछ दिन पानी की सप्लाई जारी रह सकती है, लेकिन बाद में सिर्फ एक समय पानी मिलेगा। पानी की राशनिंग कर पानी को 1 घंटे या 2 घंटे के लिए छोड़ा जाएगा। 24 जनवरी तक लोग पानी को तरसेंगे पर उसके बाद कुछ दिन और लग सकते हैं।
गौर हो जल स्रोत विभाग की ओर से सरहिंद कनाल के रीहैबिलिटेशन व कुछ पुलियों के फिर से निर्माण के लिए नहर बंदी की जा रही है, जो 21 दिन जारी रहेगी। इससे बठिंडा ब्रांच 21 जनवरी तक बंद रहेगी। इसके करीब 25 दिन बाद लोगों को घरों में पानी की सप्लाई मिलनी शुरू होगी, जबकि 25 दिन की नहरबंदी के बाद 29 नवम्बर को नहर में पानी छोड़ा गया था।
बठिंडा नहरी व ग्राऊंड वाटर मंडल के कार्यकारी इंजीनियर के अनुसार सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आगाह किया है कि नहरबंदी से लगभग 23 दिन पहले तक अपने पानी वाले भंडार जरूरत के अनुसार भर लें, ताकि नहर बंदी के दौरान पानी की दिक्कत न आए। दूसरी तरफ शहर में पानी व सीवरेज की व्यवस्था देख रही त्रिवेणी कंपनी को नहर बंदी की सूचना नहीं दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here