पंजाबियों को मिलेंगे 100 नए आम आदमी क्लीनिक, CM Mann की स्वास्थ्य विभाग के साथ अहम बैठक

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 02:47 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। आज सी.एम. मान ने स्वास्थ्य विभाग के साथ अहम मीटिंग की है। इस दौरान उन्होंने पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने पर चर्चा की है। आज की हुई इस मीटिंग को लेकर सी.एम. मान ने ट्वीट भी शेयर किया है।

ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई और पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई...100 के करीब नए आम आदमी क्लीनिक बनकर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं, जिन्हें जल्द ही लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा...नए मेडिकल कॉलेजों के काम का भी जायजा लिया...हमारा सपना, स्वस्थ्य पंजाब।''

PunjabKesari

गौरतलब है कि गत दिन बुधवार को विभिन्न विभागों के सचिव के साथ हुई बैठक के दौरान भी सी.एम. मान ने सेहत विभाग में चल रहे विकास कार्यों के बारे में बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों के अपग्रेडेशन और नए आम आदमी क्लीनिक के बारे में बातचीत की थी। हर बस स्टैंड पर आम आदमी क्लीनिक खोला जाएगा। सी.एम. मान ने ये आदेश यात्रियों की सुविधा के लिए क्लीनिक खोलने के निर्देश दिए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News