भारती सिंह की माफी पर बोले गायक युवराज हंस, कहा-यदि समझ आ गई तो...."

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 04:44 PM (IST)

अमृतसर: पंजाबी गायक युवराज हंस गत दिवस पत्नी मानसी शर्मा के साथ श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने माथा टेकने के बाद मीडिया के साथ बातचीत भी की।

युवराज हंस ने बताया कि उनकी पत्नी मानसी ने बेटे के लिए मन्नत मांगी थी, जिसके चलते वह गुरु घर माथा टेकने आए हैं। उनका बेटा काफी बीमार हो गया था और लॉकडाऊन  दौरान वह माथा टेकने नहीं आ सके। वहीं युवराज ने भारती सिंह की दाढ़ी -मूछों पर की टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भारती सिंह की वीडियो देखी नहीं लेकिन मुझे यह सुनने में आया है, जो कि सही नहीं है। मुझे यह भी सुनने में आया कि उन्होंने माफी मांग ली है। बाबा जी उन्हें थोड़ी समझदारी दे और अगर समझ आ गई है तो बहुत बढ़िया बात है।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News