Vigilance Action : PUNSUP मैनेजर रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 11:47 PM (IST)

पंजाब डैस्क : करप्शन के खिलाफ विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पनसप (PUNSUP) के जनरल मैनेजर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजीत पाल सिंह सैनी के रूप में हुई है, जोकि खरीद, भंडारण, व्यापार, निर्माण और मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) के पद का कार्यभार भी संभाल रहे थे। यह गिरफ्तारी फिरोजपुर जिले के एक निवासी द्वारा की गई शिकायत के बाद की गई है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उपरोक्त जनरल मैनेजर ने 14,090 धान की बोरियों में 10% रिश्वत की मांग की थी और पहली किस्त के रूप में 2 लाख रुपये की डिमांड की थी। हालांकि बातचीत के बाद सौदा एक लाख रुपये में तय हो गया। शिकायतकर्ता ने आरोपी की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली, जिसमें आरोपी ने पहली किस्त के रूप में 2 लाख रुपये की मांग की थी। इससे पहले जिला मैनेजर फिरोजपुर और पनसप फिरोजपुर के दो इंस्पेक्टरों को भी इसी मामले में विभाग द्वारा सस्पेंड किया जा चुका है। इसके बाद विजीलैंस ने जाल बिछाया और उपरोक्त जनरल मैनेजर को मैक्स अस्पताल, फेज-6, मोहाली की पार्किंग में दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना, फ्लाइंग स्क्वॉड-1, पंजाब मोहाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।