पंजाब के इस Hotel में पुलिस की Raid,कमरे के अंदर का नजारा देख छूटे पसीने

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 04:51 PM (IST)

अबोहरः  बस स्टेंड के पीछे बने ए के होटल में कल दोपहर पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन युवकों और दो महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में काबू किया था, जिन पर नगर थाना 1 में विभिन्न धाराओं के तहत 2 महिलाओं सहित 6 कथित आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

सिटी थाना नं. 1 के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बस स्टैंड के पीछे बने AK होटल में संचालक लोगों को अनैतिक गतिविधियों के लिए कमरे देते है, कई बार नाबालिग लड़के-लड़कियां भी यहां आते है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने महिला पुलिस के साथ होटल में छापा मारा और सारे रिकॉर्ड की जांच कर अपने कब्जे में ले लिए। होटल के एक कमरे में दो महिलाएं और तीन युवक आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए।

शहर के पुलिस स्टेशन प्रमुख ने बताया कि रिकार्ड जब्त कर लिए गए है तथा पकड़े गए लोगों को हिरासत में ले लिया गया है तथा होटल संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने अन्य होटल संचालकों को भी चेतावनी दी है कि वे अपने कमरे किसी भी अनैतिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध न कराएं तथा होटल में आने वाले लोगों का पूरा रिकार्ड रखें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News