राधा स्वामी डेरा ब्यास की तरफ से जारी हुई अहम Notification, संगत से खास अपील

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 02:15 PM (IST)

बाबा बकाला: भारत और विदेशों में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। विशेष रूप से बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, अस्थमा, हृदय रोग और सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है। ऐसे में डेरा ब्यास की ओर से एक विशेष नोटिफिकेशन जारी कर सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

PunjabKesari

डेरा ब्यास द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, लोगों को निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए:

  • उन लोगों के संपर्क में आने से बचें, जिन्हें जुकाम या फ्लू जैसे लक्षण हों।
  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाते समय जैसे सत्संग, शॉपिंग मॉल, अस्पताल आदि में मास्क पहनना जरूरी है।
  • बार-बार साबुन से हाथ धोना न भूलें।
  • यदि कोई व्यक्ति अस्वस्थ महसूस करता है या उसे जुकाम-बुखार जैसे लक्षण हैं, तो तुरंत डेरा अस्पताल में रिपोर्ट करें।

डेरा ब्यास ने सभी एसआईसीज़ (सेवा इंचार्ज) से अनुरोध किया है कि वे इन सावधानियों को अपने सेवादारों और स्टाफ के साथ साझा करें ताकि सभी सुरक्षित रहें और कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News