रागी ढाडी जत्थे ने बेअदबी करने वालों के लिए किया कड़ा फैसला, दी जाएगी ये सजा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 04:23 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): गुरु साहिब की जगह-जगह शरारती तत्वों द्वारा की जा रही बेअदबी और संगरूर में कुछ दिन पहले हुई बेअदबी के विरोध में आज रागी ढाडी जत्थे द्वारा भाई अब्दुल्ला, भाई नत्था सिंह और लाल सिंह के नेतृत्व में आज रोष मार्च निकाला गया। यह जत्था गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब फिरोजपुर छावनी में पहुंचा, जहां जत्थे के पदाधिकारियों ने इन घटनाओं पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब भी कोई ऐसी घटना होती है तो सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को बहुत गहरी चोट लगती है।
उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं में जब कोई भी अपराधी पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जाता है तो थोड़े दिन बाद पुलिस और प्रशासन उसे पागल करार देकर बात को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने यह फैसला लिया है कि जहां कहीं भी कोई व्यक्ति गुरु साहिब जी के अंग फाड़ता हूआ पकड़ा जाता है तो आम लोगों के सहयोग से तथा संगतों द्वारा उसी समय उसके हाथ काट दिए जाए और अगर कोई गुरु साहिब के अंग जलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे भी मौके पर ही तेल डालकर जला दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटनाओं को रोकना है तो ऐसा करना बहुत जरूरी हो गया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here