राहुल गांधी का पंजाब दौरा: बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों का करेंगे निरीक्षण

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 01:30 PM (IST)

अमृतसर/गुरदासपुर : पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हाल जानने और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी सोमवार को पंजाब पहुंचेंगे। उनका यह दौरा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से वे सीधे रामदास क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। यहां वे उनकी परेशानियों को सुनेंगे और राहत कार्यों की स्थिति का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा, वे गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में माथा टेकेंगे और सेवा कर रहे संगत से बातचीत करेंगे।

रामदास के बाद राहुल गांधी गुरदासपुर जाएंगे, जहां वे बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। उन्हें बाढ़ हालातों से प्रभावित लोगों की मुश्किलें समझने की कोशिश करेंगे ताकि वह उनकी मदद कर सकें।  राहुल गांधी का यह दौरा शाम तक पूरा होने के बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे।

पंजाब में आई बाढ़ ने हजारों परिवारों की जिंदगी प्रभावित कर दी है। खेत जलमग्न हो गए हैं और घरों में पानी भरने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन और सामाजिक संगठन राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं, जिनमें खाने-पीने का सामान, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री वितरण शामिल है।

इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति पर गहरी चिंता जताई थी। उन्होंने सरकार से अपील की थी कि प्रभावित क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया जाए और बचाव अभियान तेज किया जाए ताकि जानमाल का नुकसान कम से कम हो। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया था कि वे राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं।

rahul gandhi

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News