Breaking News: पास्टर अंकुर नरूला के ठिकानों पर आयकर विभाग की Raid

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 10:03 AM (IST)

जालंधरः यहां की  खांबरा चर्च के पास्टर अंकुर नरूला के घर सहित 11 ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की है। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे से आयकर विभाग की टीम द्वारा रेड की गई है, जिसके तहत किसी भी शख्स को घर के अंदर या बाहर जाने नहीं दिया जा रहा। 

raid on 11 locations of pastor ankur narula

 बता दें कि इससे पहले पंजाब में आयकर विभाग की टीम ने पंजाब की मशहूर चर्च और पास्टरों के घरों पर छापा मारा था। छापेमारी जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली में हुई थी। उक्त कार्रवाई से चर्च से जुड़े लोगों के बीच हलचल पैदा हो गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News