GST विभाग का 8 फर्मों पर छापा, कई ट्रेडर्स कार्यालय बंद कर भागे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:37 AM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़(मग्गो): जी.एस.टी. विभाग पंजाब के ज्वाइंट कमिश्नर चंडीगढ़ बलबीर सिंह की अगुवाई में टीम ने नाभा रोड पर स्थित एक स्टील प्लांट सहित 8 फर्मों पर  छापा मारा। कई लोहा ट्रेडर्स अपने कार्यालय बंद करके भाग गए, जबकि अधिकारियों ने इन कार्यालयों को सील कर उन पर पोस्टर चिपका दिए। 
PunjabKesari
उन लोहा व्यापारियों, जिन पर छापामारी की सूचना है, से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन सभी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि बीते करीब 2 साल से लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में हुई जाली बिलों की खरीद के आरोप में जी.एस.टी. विभाग द्वारा जांच की जा रही है। विभाग के अधिकारी जाली बिलों में लिप्त लोहा ट्रेडर्स व व्यापारियों सहित औद्योगिक इकाइयों पर भी छापे मारकर उनकी खरीद-फरोख्त का मिलान करते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News