Punjab : आधा दर्जन से अधिक नामी होटलों व रिजॉर्ट्स पर छापेमारी, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 03:31 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत) : जिला आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई के दौरान वेडलॉक रिजॉर्ट्स, एम.एस. रिजॉर्ट, एस.पी रिसॉर्ट, बी.एम रिजॉर्ट पर चैकिंग की और रिकार्ड खंगाला। उधर कई स्थानों पर चैकिंग करते हुए अवैध शराब बेचने व बनाने वालों पर शिकंजा कसने के प्रयास में विभागीय टीमों को भेजा गया है। यह कार्रवाई सहायक कमिश्नर डी.एस चीमा, जिला आबकारी व अधिकारी रमन भगत के निर्देश पर की जा रही है। इसी बीच आबकारी विभाग की टीम ने कई स्थानों पर वाहनों को रोक कर चैकिंग की कि इसमें किसी दूसरे स्थान से अवश्य शराब तो नहीं आ रही।

कार्रवाई के लिए रमन शर्मा इंस्पैक्टर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें एक्साइज पुलिस के जवान शामिल थे। इस दौरान सुल्तान विंड रोड पर ‘होटल नन्दा’ में चैकिंग की गई, वहां पर संस्थान के जी.एम गौरव अरोड़ा उपस्थित थे। जांच के दौरान पता चला कि उक्त होटल आबकारी विभाग के नियमों के मुताबिक पंजीकृत नहीं है।

इंस्पैक्टर रमन शर्मा ने बताया कि कोई आपत्तिजनक सामान तो नहीं मिला, इस पर होटल मालिक को इसे पंजीकृत करवाने की चेतावनी दी। इसी प्रकार अगली कार्रवाई के बीच इंस्पैक्टर रमन शर्मा ने अटारी रोड पर सन-स्टार रिजॉर्ट पर चैकिंग की। वहां के स्टाफ को कुछ मामूली कमियां बताते इसे सुधारने के लिए कहा गया।

विभागीय टीमों ने आगे बढ़ते हुए अमृतसर के प्रसिद्ध 100 फुटी रोड पर ‘होटल स्वर्ण’ पर चैकिंग की और उन्हें विभागीय नियमों के बारे में अवगत करवाया गया। इसी प्रकार गुमानपुरा क्षेत्र में राम सरन ब्रिक्स सप्लाई कंपनी के इर्द-गिर्द इलाकों में लोगों को अब शराब के बारे अवेयरनेस करवाई गई ।

बूट-लैगर्स पर चैकिंग

अवैध शराब के पुराने पेशेवर धंधेबाज जिसे आबकारी विभाग की भाषा में बूट-लैगर्स कहा जाता है, के ठिकानों पर चैकिंग की गई। बताया जाता है कि विभाग को कुछ सूचनाएं मिल रही थी, जिसके अनुसार यह बूट-लैगर्स दोबारा अपना काम स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों की घरिंडा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आती पुलिस चौकी के अधिकारियों और कर्मचारियों से मीटिंग हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News