जब अचानक Bus Stand पर पहुंच गए ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर, पढ़ें फिर क्या हुआ..
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 03:36 PM (IST)

लुधियाना(मोहिनी): पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार दोपहर लुधियाना बस स्टैंड पर अचानक रेड की। इस दौरान मंत्री भुल्लर ने पूछताछ केन्द्र का रिकार्ड चैक किया, जिसमें बसों के समय में हेरफेर नजर आई।
भुल्लर ने बस स्टैंड कर्मचारियों की क्लास लेते हुए अधिकारियों को कई आदेश दिए है। मंत्री ने कहा कि रिकार्ड में लगातार बसों का समय नोट किया जाए। यहां तक कि पक्के तौर पर एक कर्मचारी लगाया जाए जो बसों का समय नोट करे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बार ऐसी गलती पाई गई तो उस पर सख्त एक्शन होगा।