रेलवे ने मुख्यमंत्री अमरेन्द्र के विशेष रेलगाड़ी चलाने के आग्रह को स्वीकारा

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 10:10 AM (IST)

जालंधर(धवन): केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नई दिल्ली से सुल्तानपुर लोधी तक श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष रेलगाड़ी चलाने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु आसानी से सुल्तानपुर लोधी तक पहुंच कर समारोह में शिरकत कर सकें। 

केंद्रीय रेलवे मंत्रालय ने नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी एक्सप्रैस को इंटर सिटी एक्सप्रैस के रूप में लोहियां खास की मार्फत सुल्तानपुर लोधी तक 4 अक्तूबर से चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी सप्ताह में 5 दिन तक चला करेगी। इंटर सिटी एक्सप्रैस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजे चलेगी तथा लुधियाना व जालंधर होते हुए 2.40 बजे श्री सुल्तानपुर लोधी पहुंचा करेगी। यह गाड़ी वापसी लोहियां खास से 3.35 बजे चलेगी तथा रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। राज्य सरकार ने रेलवे मंत्रालय से सुल्तानपुर लोधी तक विशेष गाड़ी चलाने की मांग की थी ताकि पहले सिख गुरु के प्रकाश पर्व में भाग लेने के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News