Railway का बड़ा फैसला, शहीदी दिवस पर चलेंगी ये स्पेशल Trains, यहां देखें पूरा Schedule

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय रेल द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित दो विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह जानकारी केंद्र सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री व लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दी। उन्होंने बताया कि पहली ट्रेन पटना साहिब के लिए, जबकि दूसरी ट्रेन पुरानी दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के माध्यम से श्रद्धालु आसानी से इन ऐतिहासिक स्थलों पर पहुंचकर मत्था टेक सकेंगे।

पटना साहिब विशेष ट्रेन (समर्पित श्रेणी)

  • 22 नवंबर को विशेष ट्रेन दिन 23 नवंबर सुबह 6:40 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4.15 बजे आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। 
  • वापसी यात्रा 25 नवंबर को रात 9 बजे आनंदपुर साहिब से शुरू होगी और उसी दिन रात 11.30 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।
  • मार्ग में लखनऊ, मुरादाबाद और अंबाला स्टेशनों पर ठहराव होगा। 

पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (सभी ए.सी.)

  • यह 17 कोचों वाली विशेष रेलगाड़ी 22, 23, 24 और 25 नवंबर को प्रतिदिन सुबह 7 बजे पुरानी दिल्ली से चलेगी और दोपहर 1.45 बजे आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।
  • वापसी पर यह प्रतिदिन रात 8.30 बजे आनंदपुर साहिब से प्रारंभ होकर सुबह 3.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
  • दोनों दिशाओं में ट्रेन सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला सरहिंद और न्यू मोरिंडा स्टेशनों पर रुकेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News