पंजाब में रेल सफर पर असर! दर्जनों Trains रद्द, Railway ने जारी की List

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 08:42 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। दरअसल,  आने वाले दिनों में पड़ने वाले कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। इससे रेल दुर्घटनाएं घट सकती है। इसी के एहतियातन रेलवे ने रेल मुसाफिरों की सुरक्षा के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्ताई तौर से रद्द करने का फैसला लिया है।

1 दिसंबर 2025 से लेकर 3 मार्च 2026 तक प्रभावित रहेगी। इनमें से पंजाब से जुड़ी जिन रेलगाड़ियों को अस्ताई तौर से रद्द करने की घोषणा की है, उनमें से ट्रेन नंबर 14617 (पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर चलने वाली) ट्रेन  3 दिसंबर से लेकर 2 मार्च तक रद्द की गई है। ट्रेन नंबर 14618 (अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट चलने वाली) 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। 

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 15903 (ड्रिबूगढ़-चंडीगढ़ के बीच चलने वाली रेलगाड़ी) 1 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 15904 (चंडीगढ़-ड्रिबूगढ़ के बीच चलने वाली रेलगाड़ी) 3 दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक, ट्रेन नंबर-18013 (टाटा नगर-अमृतसर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी) 1 दिसंबर से लेकर 25 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 18104 (अमृतसर-टाटा नगर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी) 3 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी तक रद्द रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News