पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल जारी! अब इन अफसरों का हुआ तबादला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:55 AM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा प्रशासनिक फेरबदल का दौर लगातार जारी है। अब दो और IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। नए आदेशों के मुताबिक वरुण रूज़म को प्रबंधकीय सचिव, ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ पंजाब भवन, नई दिल्ली के रेज़िडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी तरह जस्पिंदर सिंह को ADC (जनरल) मोगा और नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। यह भी बता दें कि बीते दिनों भी दो IAS अधिकारियों की नई नियुक्ति की गई थी। इसके अलावा, चार जिलों के पुलिस प्रमुखों सहित कुल 5 IPS अधिकारियों के भी तबादले किए गए थे।

