पंजाब में 50 बड़े अफसरों के लिंक आए सामने, DIG भुल्लर जांच केस में धमाकेदार खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर के रिश्वत मामले में अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के बाद इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) भी जांच में उतरने जा रही है। ED की टीम मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित CBI ऑफिस पहुंचेगी, जहां DIG भुल्लर समेत उन IAS और IPS अधिकारियों के रिकॉर्ड की जांच की जाएगी, जिनके नाम बेनामी संपत्तियों से जुड़े हैं।

CBI की जांच में DIG भुल्लर और उनके साथ पकड़े गए बिचौलिए कृष्णु शारदा के जरिए पंजाब के करीब 50 अफसरों की जानकारी मिली है। CBI ने इन अफसरों के नामों की सूची तैयार कर ली है। ED की जांच के बाद इन अफसरों को नोटिस भेजकर बेनामी प्रॉपर्टी और धनशोधन के मामलों में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

DIG भुल्लर की पूछताछ में 14 अफसरों के नाम सामने आए

CBI ने DIG भुल्लर को गिरफ्तार करने के बाद पांच दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान भुल्लर ने बताया कि पंजाब के कई अफसर पटियाला के प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह के जरिए संपत्ति में निवेश करते हैं। इस दौरान CBI को 14 अफसरों के नाम मिले, जिनमें 10 IPS और 4 IAS अधिकारी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, 10 IPS में से 8 अभी भी फील्ड पोस्टिंग पर हैं, जबकि 2 पंजाब पुलिस अकादमी में हैं। चार IAS अफसरों का संबंध मंडी गोबिंदगढ़ से बताया गया है। CBI ने इस जांच के दौरान पटियाला और लुधियाना में डीलर के ठिकानों पर रेड कर दस्तावेज़ जब्त किए।

बिचौलिये कृष्णु के मोबाइल से 50 अफसरों के लिंक मिले

CBI ने DIG भुल्लर और कृष्णु शारदा की पेशी के दौरान प्रगति रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। रिपोर्ट में धमाकेदार खुलासा हुआ है कि कृष्णु के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से यह पता चला कि वह कई अफसरों के साथ मिलकर घोटाले और रिश्वतखोरी में शामिल था। डेटा के अनुसार, कृष्णु अफसरों की मदद से केसों की जांच प्रभावित करने, ट्रांसफर-पोस्टिंग, FIR दर्ज या रद्द करवाने, और आर्म्स लाइसेंस बनवाने जैसे काम करता था। कुल मिलाकर इस लिंक में लगभग 50 अफसर शामिल हैं, जिनमें IAS और IPS अधिकारी भी शामिल हैं।

ED की जांच से अफसरों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें 

CBI सूत्रों के अनुसार, ED को मंगलवार को सभी रिकॉर्ड सौंप दिए जाएंगे। इसके बाद उन अफसरों के नाम सार्वजनिक होने की संभावना है, जिनके लिंक DIG भुल्लर और कृष्णु शारदा की जांच में सामने आए हैं। ED की एंट्री से पंजाब प्रशासन में हलचल और रिश्वत-घोटाले के मामलों में कई बड़े अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila