ई-टिकटिंग व रेलवे स्टेशनों को लेकर रेल मंत्री का ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 10:31 AM (IST)

जालंधर : केंद्रीय बजट में रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपए का फंड आबंटित किया गया है। शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रैंसिंग से बजट के बाद अगली योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा पंजाब में भी रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए 4762 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में 6003 करोड़ और हिमाचल प्रदेश में 1838 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
रेल मंत्री ने कहा कि एक वर्ष में 4500 किलोमीटर नई रेल पटरियां बिछाई जाएंगी जो यू.पी.ए. सरकार के समय से 21 गुना अधिक है। अगले वर्ष इसका टार्गेट 7000 किलोमीटर तक किया जाएगा। रेलवे लाइनों के साथ सटे शहरों को आपस में जोड़ने के लिए नए अंडरब्रिज और ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इसके लिए नए डिजाइन तैयार किए गए हैं। 30 रेलवे स्टेशनों को वल्र्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। टिकटिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। पहले 1 मिनट में 25000 टिकटें बनती थीं, जिन्हें अब 10 गुना बढ़ाकर 2.5 लाख प्रति मिनट तक किया जाएगा। इंक्वायरी सिस्टम भी अपग्रेड किया जाएगा जिसके बाद 1 मिनट में 40 लाख लोग जानकारी ले सकेंगे। इसका काम सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा।
वीडियो कांफ्रैंसिंग के बाद जालंधर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिरोजपुर मंडल की डी.आर.एम. डा. सीमा शर्मा ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत फिरोजपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा जिसमें मुक्तसर, फाजिल्का, फिरोजपुर कैंट, कोटकपूरा, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, फिल्लौर, होशियारपुर, मोगा, पठानकोट सिटी, गुरदासपुर, ऊधमपुर, बैजनाथ और बडग़ाम जैसे स्टेशन शामिल हैं। लुधियाना, जम्मू तवी और जालंधर कैंट में काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट, ब्यास, पालमपुर, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और अमृतसर स्टेशनों के लिए टैक्नो इकोनोमिक फिजिबिलिटी चैक की जा रही है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद इन स्टेशनों को भी मॉडर्न स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
डी.आर.एम. ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद अब वाशिंग लाइनें भी इनके अनुरूप ही बनाई जा रही हैं। अमृतसर में 2 नई वॉशिंग लाइनें बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए जालंधर कैंट स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रैस का स्टॉपेज देने की भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इस अवसर पर ए.डी.आर.एम. (इंफ्रा) बलबीर सिंह, सीनियर डी.सी.एम. शुभम कुमार, सीनियर डी.ई.एन.-2 विनय कुमार, चीफ एरिया मैनेजर (लुधियाना) त्रिलोक सिंह, पी.आर.आई. विक्रांत कुमार सहित कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ