Railway ने यात्रियों की सुविधा के लिए लिया ये बड़ा फैसला, पढ़ें..

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 07:58 AM (IST)

पंजाब डेस्क: उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, रेलगाड़ी संख्या 12549/12550 दुर्ग -जम्मू तवी -दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रैस को 29 अगस्त से ऊधमपुर तक निम्नानुसार यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है। 29 अगस्त से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12549 दुर्ग -जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा ऊधमपुर पर समाप्त करेगी।

बता दें कि इससे पहले सतलुज दरिया में बाढ़ के कारण रेल विभाग द्वारा फिरोजपुर-जालंधर रेल रूट बंद रख गया था। डी.आर.एम. संजय साहू ने बताया कि सतलुज दरिया उफान पर है और गिदड़पिंडी के पास दरिया का पानी रेलवे ट्रैक पर खतरे के निशान पर चल रहा है इसलिए विभाग किसी किस्म का कोई जोखिम नहीं ले सकता।

वहीं शनिवार को फिरोजपुर-जालंधर और जालंधर-होशियारपुर के मध्य चलने वाली 14 पैसेंजर गाड़ियों को लगातार दूसरे दिन रद्द रखी गई। इसके अलावा जम्मूतवी से अहमदाबाद, भगत की कोठी और जोधपुर को जाने वाली 3 गाड़ियों और फिरोजपुर-धनबाद के मध्य चलने वाली गाड़ी को लोहियां खास की बजाय लुधियाना के रास्ते निकाला गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News