जालंधर वासियों के लिए खुशखबरी, इस जगह पर बनेगा रेलवे अंडर ब्रिज
punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 05:43 PM (IST)

जालंधर : यहां के रामनगर इलाका निवासियों को काफी लंबे समय से ट्रैफिक को लेकर परेशानी आ रही थी। इसी के चलते आज मेंबर पार्लियामेंट संतोख सिंह चौधरी ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी।
इलाका निवासियों का कहना है कि रामनगर रेलवे फाटक दिन में लगभग 20 घंटे बंद रहता है। इसी वजह से उन्हें कहीं भी आने-जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब भी वह घर से बाहर निकलते हैं तो यही टेंशन रहती है कि कहीं फाटक बंद ना हो। इसी मुद्दे को लेकर सांसद संतोख सिंह चौधरी, मेयर जगदीश राजा, कांग्रेस जिला प्रधान बलराज ठाकुर रेलवे के इंजीनियरों सहित मौके पर पहुंचे।
संतोष सिंह चौधरी ने वहां पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए उन्होंने इंजीनियरों को इसका एक डिजाइन बनवा कर दिखाने के लिए कहा है। डिजायन तैयार होने के बाद उसे रेलवे और पंजाब सरकार से मंजूरी दिलवा कर काम शुरू कर दिया जाएगा। फ्लाईओवर के बनने से लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here