रेलवे ने दी नई सुविधा, महज 20 रुपए खर्च कर टल जाएगा बड़ा नुकसान
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 04:29 PM (IST)
लुधियाना: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक नई सुविधा दी है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा की तारीख बदल सकेंगे इसलिए उन्हें सिर्फ 20 रुपये ही खर्च करने होंगे। ट्रेन टिकट बुक करने के बाद अगर आपके शेड्यूल में बदलाव होता है तो आपको टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप सिर्फ 20 रुपये देकर अपने टिकट की तारीख आगे बढ़ा सकेंगे। इस तरह आप टिकट कैंसिल होने से होने वाले नुकसान और उस पर लगने वाले जुर्माने से बच जाएंगे।
AC और स्लीपर रिजर्वेशन पर मिलेगी सहूलियत
भारतीय रेलवे द्वारा एसी और स्लीपर क्लास तक की टिकटों पर यह सुविधा देगा। इस सुविधा का नाम टिकट मेडिफिकेशन है, जिसके तहत पहले से बुक टिकट की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, टिकट नई तारीख की स्थिति के आधार पर जारी किया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि आपका टिकट कन्फर्म हो गया है और अब आप टिकट बदलना चाहते हैं, तो जरूरी नहीं कि नई तारीख पर मिलने वाला टिकट कन्फर्म हो, बल्कि यह उस दिन की बुकिंग के आधार पर होगा। यानी आपको वेटिंग टिकट भी मिल सकता है इसलिए जिस दिन का टिकट लेना है, पहले देख लें कि उस दिन सीट खाली है या वेटिंग तो नहीं चल रही।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here