डेरा ब्यास जाने वाली संगत के लिए रेलवे ने दी ये सुविधा
punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 03:29 PM (IST)

फिरोजपुर : रेल विभाग ने डेरा ब्यास जाने वाली संगत की सुविधा के लिए अजमेर और जोधपुर से विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है।
विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 09631 अजमेर से 11 मई और 25 मई को सायं 6 बजे चलकर मदार जंक्शन, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, जाखल, धूरी, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 12 बजे डेरा ब्यास पहुंचेगी। यहां से वापसी के लिए गाड़ी संख्या 09632 को 14 और 28 मई को दोपहर 3 बजे रवाना किया जाएगा जो उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 9:45 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04833 जोधपुर से 18 मई को बाद दोपहर 3:50 बजे चलकर पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, मारवाड़ मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, बठिंडा, धूरी, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 10:10 बजे डेरा ब्यास पहुंचेगी। यहां से वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04834 को 21 मई को बाद दोपहर 3 बजे रवाना किया जाएगा जो उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 9:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।