पंजाब में बारिश को लेकर Latest Update, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 10:55 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब और चंडीगढ़ के मौसम को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। दरअसल, प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है, जिसके चलते कई जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट देखी गई है। 

साथ ही लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में 14 सितंबर तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मंगलवार को चंडीगढ़ में 1.3 MM बारिश दर्ज की गई। 

इसी तरह लुधियाना में 0.4 MM, पठानकोट में 8.0 MM, फतेहगढ़ साहिब में 10.0 MM, मोगा में 1.0 और रोपड़ में 0.5 MM बारिश दर्ज की गई है। राज्य में 1 सितंबर से 10 सितंबर तक 29.1 MM बारिश हुई, जो इस सीजन में हुई बारिश से 25 फीसदी कम है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को डेंगू से सावधान रहने की अपील की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News