Rain Alert: पंजाब में झमाझम होगी बारिश, मौसम को लेकर आई Latest Update
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 10:23 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर को राज्य के कुछ इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ जाएगा।
21 दिसंबर को धुंध से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि कई स्थानों पर हल्की बारिश जारी रह सकती है। तापमान की बात करें तो अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना जताई गई है।
मौसम को ध्यान में रखते हुए कृषि केंद्रों ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम के चलते फसलों पर प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए आवश्यक एहतियात बरतना जरूरी है। मौसम विभाग ने लोगों से भी कोहरे और बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

