आफत बनी बरसात : मोहल्ला निवासियों के घरों में घुसा पानी, प्रशासन से लगाई गुहार
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 04:19 PM (IST)

हरियाना (आनंद): आज सुबह से हुई बारिश ने लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है। इसी के चलते हरियाना के बार्ड नंबर 11 के मोहल्ला वाल्मीकि में जलभराव होने के कारण पानी घरों में दाखिल हो गया। जिसके कारण लोगों को घरों में गंदे पानी को निकालने तथा साफ सफाई के लिए दिनभर परेशानियों में से ही गुजरना पड़ा।
इस संबंधी सौरभ कुमार, गोबिंदा, गौरव, अश्वनी कुमार तथा काला ने बताया कि बरसात तो हमारे मोहल्ला निवासियों के लिए बहुत बड़ी आफत बन जाती है। अगर रात्रि को ऐसे ही बारिश होती तो हमारें लिए बड़ी आफत खड़ी हो जाती। पहाड़ी गेट से सीकरी रोड की सम्पर्क सड़क के ऊंचा होने तथा मोहल्ला वाल्मीकि के निर्माण पर होने के कारण बरसात का पानी मोहल्ले में प्रवेश कर जाता है तथा दूसरे शहर के पानी के निकासी के लिए बने नाले की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी में बड़ी भारी बाधा पड़ती है, तो फिर नाले का पानी भी मोहल्ले की ओर रुख कर लेता है।
उन्होंने बताया कि बरसात के दौरान हमें भारी परेशानियों में गुजरना पड़ता है। घरों में पानी बैड तक भर जाता है जिसके कारण वस्त्र आदि पानी से खराब हो जाते है। खाना बनाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहर के पानी की निकासी के लिए बने नाले की सफाई न होने के कारण हमारे लिए यह नाला बहुत बड़ी मुसीबत का कारण बन रहा है। समूह मोहल्ला निवासियों नगर परिषद हरियाना के अधिकारियों से शीघ्र ही इस समस्या के समाधान के लिए नाले की सफाई करवाने के लिए पुरजोर अपील की है।
नारकीय जीवन जीने के लिए विवश हुए लोग
आज सुबह से हुई भारी बारिश के कारण कस्बा हरियाना के करीब 5-6 वार्डों के पानी की निकासी के लिए तकिया ढ़ोले शाह में पड़ते नाले-नालियों की पिछले कई वर्षो से सफाई न होने के कारण पानी की निकासी ठीक ढंग से न होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया जिसके कारण लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो कर रह गए है। इस संबंधी विभिन्न वाड़ों के निवासी सतपाल सिंह, साई रेशम सिंह, नवजीवन कपूर, राम प्यारी, मंजू वाला, सीमा देवी, अशोक कुमार तथा कई अन्य ने बताया कि तकिया ढ़ोले शाह में गंदगी के डम्प के साथ लगते नाले में लवालव भरी गंदगी के कारण पानी की निकासी ठीक ढ़ंग से नहीं हो पा रही। जिसके कारण गलियों में पानी जमा होने से लोगों के घरों में घुस रहा है। उन्होंने बताया कि आज नाले में से पानी की निकासी के लिए खुद मोहल्लावासियों को नाले को साफ करना पड़ा।
इसी प्रकार मीरां जी के बाग को जाने वाले नाले में भी मिट्टी भरी होने के कारण पानी की निकासी नही होने के कारण पानी गलियों में जमा होने से घरों में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने बताया कि मोहल्ला मैहतेया, तकिया ढोलेशाह, मोहल्ला कशमीरियां तथा अन्य मोहल्लों में नाले नालियां सब मिट्टी से भरी होने के कारण खड़ा पानी बदबू फैलाता बातावरण में जहर घोल रहा है जिसके कारण लोगों को बीमारियों के फैलने का भय सता रहा है। उक्त बार्ड वासियों ने प्रशासन से पुरजोर गुहार लगाते हुए नाल-नालियों की पूरी तरह से साफ सफाई करवाने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here