मधुमक्खी पालकों पर कहर बनकर बरसी बारिश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 04:21 PM (IST)

नूरपुर बेदीःफसल की कटाई से पहले तेज बारिश ने यह गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।

वहीं रूपनगर के नूरपुर बेदी तथा उसके साथ लगते गांवों मधुमक्खी पालन का काम करने वाले किसानों का भी काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण मक्खी पालकों के शहद इकट्ठा करने  के लिए  लगाए लगभग 20 हजार डिब्बे बरसाती पानी में बह गए। मधुमक्खी पालकों ने बताया कि इस कुदरती आफत में उनकाकरोड़ों का नुक्सान हुआ है।  बता दें कि  नूरपुर बेदी का इलाका शहद उत्पादन के लिए काफी प्रसिद्ध है। पंजाब के अलावा अलग-अलग राज्यों से लोगइस व्यवसाय के लिए आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News