बारिश के साथ जालंधर में ओलावृष्टि, दिन में छाया अंधेरा
punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 02:48 PM (IST)
जालंधर/कपूरथला (ओबराए,सोनू): पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में गत रात से हो रही बारिश ने एक बार फिर ठंड ने को दस्तक दे दी है। नवांशहर सहित कपूरथला के गांव नडाला में ओलावृष्टि भी हुई।
जालंधर में भी ओलावृष्टि होने और बारिश पड़ने के कारण दिन के समय अंधेरा छाया रहा। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश के चलते सरहदी क्षेत्रों में कई स्थानों पर किसानों की तरफ से बेटों की तरह पाली गई गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई। बारिश से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। इसके साथ ही सड़कें पर पानी भरने करके आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।