पंजाब में बारिश की दस्तक, धुंध और ठंड का दौर जारी, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 11:54 AM (IST)

टांडा उड़मुड़: पंजाब में कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आज सुबह कोहरे के बीच हुई हल्की बूंदाबांदी ने ठंड को और बढ़ा दिया है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से दोपहर में तीखी धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी थी, लेकिन कल शाम से छाए घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण लोगों को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड का दौर जारी रहेगा और अगर और बारिश हुई तो ठंड भी बढ़ जाएगी। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को इस ठंड के प्रकोप से बचने के लिए जरूरी सलाह जारी की है। सिविल सर्जन होशियारपुर एवं सीनियर मेडिकल अफसर टांडा डा. कर्म कुमार सैनी ने बच्चों व बुजुर्गों को इस ठंड के मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस ठंड के कारण बाजारों में भी रौनक कम हो गई है और दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News