पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में झमाझम बारिश शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में मौसम का मिजाज बदल गया है। आज शाम अचानक बारिश शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है। जिला बठिंडा, मलोट,  मुक्तसर में बारिश शुरू हो गई है। इसके साथ ही अब ठंड भी और बढ़ जाएगी। कई दिनों से पराली की धूंए से लोग बहुत परेशान थे, जिस कारण लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी आ रही है। शुरू इस बारिश से लोगों को काफी राहत मिलेगी। 

आपको बता दें कि, पंजाब कई जिलों में आज 4 नवंबर से लेकर7 नवंबर तक मौसम की बड़ी भविष्यवाणी की है। वहीं 4 और 5 नवंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था। मौसम विभाग ने 4 नवंबर को पठानकोट गुरदासपुर, होशियारपुर और 5 नवंबर को अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर के आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी। आज शुरू हुई इस बारिश से लोगों को प्रदूषण और बीमारियों से काफी राहत मिलेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini