बारिश बनी आफत: शहर में सड़कें हुईं गायब, रेंगते रहे वाहन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 06:08 PM (IST)

होशियारपुर (राजेश जैन): शहर में आज दोपहर तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखा। सुबह करीब 8.15 बजे शुरू हुई यह बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी। दोपहर तक यह सिलसिला जारी रहा।

punjab rain

शिमला पहाड़ी चौक, प्रहलाद नगर, माल रोड, कच्चा टोबा, रैड रोड, कोतवाली बाजार, चौक घंटा घर, रेलवे रोड, डा. बाल कृष्ण रोड, प्रेमगढ़, गढ़ी गेट, सुतैहरी रोड, सरकारी कालेज रोड, प्रभात चौक आदि इलाकों में भारी जल-भराव के चलते आवागमन अस्त व्यस्त हुआ।

punjab rain

दूसरी तरफ भंगी चो में भी बाढ़ का उफान यौवन पर था। इसके चलते रामलीला ग्राऊंड के आसपास के दोनों कॉजवे बंद हो गए तथा ट्रैफिक का सारा लोड भंगी चो पुल पर आ पड़ा। शिमला पहाड़ी चौक से हरियाना रोड तक करीब 3 कि.मी. लंबा ट्रैफिक जाम कई घंटों तक जारी रहा।

traffic jam

जाम के दौरान छोटे-बड़े वाहन रेंगते दिखे। 3 कि.मी. की यह दूरी तय करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग रहा था। ट्रैफिक की अव्यवस्था के चलते इस मार्ग पर लोग बेहद परेशान दिखे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News