CM कैप्टन और सोनिया की मुलाकात से पहले राज कुमार वेरका का बड़ा बयान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 04:23 PM (IST)
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका का बड़ा बयान सामने आया है। वेरका ने निजी चैनल से बातचीत में कहा कि पंजाब केबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जा सकते है।
बता दें कि मल्लिकार्जुन कमेटी का गठन होने के बाद से मुख्यमंत्री का दिल्ली में यह तीसरा दौरा है। इस बार मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श के बाद पंजाब कांग्रेस के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री 22 जून को दिल्ली रवाना हुए थे।

