राजीव गांधी के स्मारक को लगी आग, कांग्रेसी नेता ने दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 06:55 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना में लगे पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के स्मारक को अचानक आग लग गई। इसके बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। कांग्रेस के नेता गुरसिमरण मंड ने अपनी पगड़ी के साथ ही स्मारक साफ करना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और मंड ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा वह तब तक धरना लगाएंगे।
यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत के मामले में आया नया मोड़, 15 वर्षीय लड़की ने किए अहम खुलासे
जानकारी देते हुए कांग्रेस के नेता गुरसिमरण मंड ने बताया कि जानबूझ कर आग लगाई गई है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका लेकिन मंड ने सीधी चुनौती देते हुए कहा कि जो कोई भी ऐसी हरकतें कर रहा है वह सीधा उसे आकर मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी के स्मारक लगाने की मुहिम चलाई गई है और आज राजीव गांधी के स्मारक को खंडित किया गया है जो कि बहुत ही निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा जब 2018 में यूथ अकाली दल की ओर से राजीव गांधी के स्मारक को कालिख लगाई गई थी तब भी वह सबसे पहले पहुंचे थे और आज भी पहुंच कर उन्होंने ही स्मारक को साफ किया है।
यह भी पढ़ें: ब्यास दरिया में नहाते समय दोस्त के साथ डूबा युवक, डेढ़ महीने पहले ही हुआ था विवाह
उधर दूसरी ओर मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. ने बताया कि आग अचानक लगी है यहां सिर्फ लेबर के कुछ लोग ही काम कर रहे थे। स्मारक के पास कपड़े पड़े हुए थे। अचानक कपड़ों को आग लग गई और इसकी चपेट में स्मारक भी आ गया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत, धड़ से अलग हुआ सिर
गौरतलब है कि 2018 में भी राजीव गांधी के इस स्मारक पर शिरोमणी अकाली दल यूथ के जिला प्रधान गुरदीप गोशा और मीतपाल दुग्गरी ने कालिख लगा दी थी। इसके बाद उन दोनों पर केस दर्ज हुआ था और कार्यवाही भी हुई थी। इसी दौरान बिक्रम मजीठिया भी अपने नेताओं को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here