पंजाबियों, सिर्फ 300 रुपए में पलटेगी किस्मत! कुछ ही घंटों में होगी बड़ी घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 05:10 PM (IST)

लुधियाना: पूरे पंजाब में दीवाली के शुभ अवसर पर बिक रही राजश्री दीवाली स्पैशल लॉटरी का ड्रॉ 30 अक्तूबर शाम 6.30 गोवा में सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में निकाला जाएगा। अब ड्रॉ में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं इस लॉटरी की मार्कीट में धमाकेदार मांग है इसकी टिकट राशि मात्र 300 रुपए है।

ज्ञात हो कि राजश्री दीवाली स्पैशल लॉटरी मे पहला ईनाम 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए है। मात्र 300 रुपए में इतनी बड़ी रकम देखते हुए लोगों की यह पहली पसंद बन गई है । राजश्री दीवाली स्पैशल लॉटरी में दूसरा ईनाम 5 लाख रुपए के साथ तीसरा ईनाम 1-1 लाख के अस्सी 80 ईनाम हैं साथ ही और भी अन्य आकर्षक ईनाम हैं।

इसका ड्रॉ आप घर बैठे यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से कहीं भी देख सकते हैं ड्रॉ में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं, देर किस बात की, जल्दी करो अभी किसी भी लॉटरी काऊंटर पर जाकर राजश्री दीवाली स्पैशल की खरीदकर अपना भाग्य चमकाएं। इसकी टिकट पूरे पंजाब में सभी लॉटरी काऊंटरों पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News