राजवीर जवंदा की मौ/त के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, जानें क्या आया फैसला
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 05:37 PM (IST)
पंजाबी डेस्क : पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की मौत के मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ प्रशासन, केंद्र सरकार और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) को नोटिस भेजकर इस मामले पर जवाब मांगा है।
यह कार्रवाई सीनियर वकील नवकिरण सिंह द्वारा दायर की गई याचिरा पर सुनवाई के बाद किया गया। याचिका में पिंजौर स्थित एक निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दावा किया गया है कि 27 सितंबर को हादसे के तुरंत बाद जब राजवीर जवंदा को उस अस्पताल में लाया गया, तो उन्हें आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा नहीं दी गई। आरोप है कि यदि समय पर उपचार मिल जाता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।
मालूम हो कि हादसा उस समय हुआ था जब राजवीर जवंदा शिमला जा रहे थे। बद्दी के पास उनकी बाइक के सामने अचानक दो आवारा मवेशी आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक उपचार के लिए उन्हें पहले पिंजौर के निजी अस्पताल और बाद में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां वे कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे और 8 अक्टूबर को उनका निधन हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

