पंजाबी गायक Rajvir Jawanda को लेकर बड़ा खुलासा, सामने आई ये बात

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 11:21 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के मशहूर गायक राजवीर जवंदा की सड़क हादसे में मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हिमाचल के बद्दी में राजवीर का एक्सीडेंट बताया गया था, लेकिन जांच में पता चला कि हादसा हरियाणा के पिंजौर में हुआ था।

राजवीर 27 सितंबर को पिंजौर के बाहरी इलाके में बाइक हादसे का शिकार हुए थे, जब वह शिमला जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल गायक को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ वह 11 दिन वेंटिलेटर पर रहे, लेकिन उनका निधन 8 अक्टूबर 2025 को हो गया।

हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला 
राजवीर की मौत से जुड़ा एक अहम मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि, यह मामला समाजसेवी और वकील नवकीरन सिंह द्वारा दायर की गई जनहित याचिका के जरिए हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में लाया गया है। बताया जा रहा है कि, इस याचिका में मुख्य रूप से अवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर चिंता जताई गई है। वकील ने कोर्ट से अपील की है कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से ले, क्योंकि सड़कों पर घूमते आवारा पशु आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। वहीं इस दौरान उन्होंने आवार पशुओं को लेकर कई अहम सवाल भी उठाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News