किसान मोर्चो के नेताओं के चुनावों में हिस्सा लेने पर बोले राकेश टिकैत

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 11:29 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (सुरेश, जगदेव): भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान और संयुक्त किसान मोर्चो के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चो के जो नेता चुनाव में हिस्सा लेंगे, वह केंद्र सरकार के साथ एम.एस.पी. संबंधित बातचीत करने के लिए बनाई गई समिति का हिस्सा नहीं होंगे। यह बातें किसान नेता राकेश टिकैत ने जिला फतेहगढ़ साहिब के डेरा हंसाली साहिब में स्थित गुरुद्वारा साहिब में किसान मोर्चो की जीत के बाद नतमस्तक होने उपरांत बातचीत करते कही।

यह भी पढ़ें : सोई हुई सरकार को जगाने के लिए SAD का अहम कदम

इस मौके पर पत्रकारों की तरफ से बलबीर सिंह राजेवाल और गुरनाम सिंह चढूनी की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बनाई गई अलग-अलग पार्टियों संबंधी पूछे जाने पर टिकैत ने कहा कि जो भी संयुक्त किसान मोर्चो का नेता चुनाव लड़ेगा, उसका संयुक्त किसान मोर्चे न कोई संबंध रहेगा और न ही वह किसानी मांगों संबंधी केंद्र के साथ बातचीत करने के लिए बनाई गई किसी भी समिति का मैंबर रहेगा।

यह भी पढ़ें : अहम खबर: अब यह अकाली नेता हुए भाजपा में शामिल

गौकतलब है कि केंद्र सरकार के साथ संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से एम.एस.पी. संबंधी बनाई गई समिति में बलवीर सिंह राजेवाल और गुरनाम सिंह चढूनी शामिल हैं। इस मौके शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय मित्र प्रधान अजायब सिंह जखवाली ने राकेश टिकैत को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया। इस मौके डेरा हंसाली के मुख्य सेवक बाबा परमजीत सिंह हंसाली ने राकेश टिकैत को आशीर्वाद दिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News