लोकसभा चुनाव: लुधियाना सीट के लिए सुखबीर बादल की इन नेताओं पर टिकी नजरें

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 12:32 PM (IST)

लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल  अकाली-भाजपा गठजोड़ टूट जाने के बाद अकेले चुनाव लड़ने के लिए लुधियाना सीट से 1 वर्ष पहले ऐलाने  विपन काका सूद पर नजर टिकाए बैठे हैं  लेकिन दूसरा नाम रणजीत सिंह ढिल्लों भी पूर्व हैं विधायक भी बोल रहा है। पता चला है कि महानगर के 6 हलकों में हिंदू वोटों की बहुलता के चलते सुखबीर काका सूद पर दांव खेल सकते हैं, जबकि 3 ग्रामीण हलके दाखा, जगराओं और गिल निरोल ग्रामीण होने के कारण वहां से वोट के लिए अकाली दल कई तरह के हथकंडे अपना रहा है।  

यह भी पढ़ें: पंजाब में निहंग सिंहों ने सरेआम किया युवक का Murder, जानें क्या है मामला

 आज एक अकाली नेता ने लुधियाना सीट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर अकाली दल सिख समुदाय में सिखों की मांगें न मानने पर उनमें जोश भरने की कोशिश करता है तो लुधियाना लोकसभा क्षेत्र में 7 लाख सिख वोटर हैं। वह उनमें पंथक लहर पैदा कर सकता है। इस आंदोलन को खड़ा करने के लिए पंथक बड़े चेहरों और नेताओं की कमी के कारण अगर अकाली दल के बड़े नेता त्याग की ओर चले तो बूर पड़ सकता है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News