‘राम रहीम पर गुरु गोबिंद सिंह जी का स्वांग रचने का केस फिर करवाएंगे बहाल’

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 11:54 AM (IST)

फिरोजपुर (शर्मा): जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह सिरसा डेरा प्रमुख के खिलाफ 2007 में सलाबतपुरा भटिंडा में गुरु गोबिंद सिंह जी का स्वांग रचकर जाम-ए-इन्सां पिलाने और सिख भावनाओं को भड़काने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को बाद में खारिज कर दिया गया था। इस मुकद्दमे को फिर बहाल करवारक डेरा प्रमुख को सजा दिलवाई जाएगी। 

यह बात फिरोजपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में शिरोमणि समिति के प्रधान के साथ विचार-विमर्श करेंगे और जल्द ही इस केस को बहाल करवाएंगे क्योंकि उस समय श्री अकाल तख्त साहिब के हुक्मों पर पहरा देते हुए बहुत सिख नौजवान शहीद हो गए थे, इसलिए यह पर्चा बहाल करवाकर राम रहीम को सजा का भागी बनाना जरूरी है, ताकि करोड़ों सिखों को इंसाफ मिल सके। 

सिंह साहिब ने कहा कि डेरा प्रमुख को भगवान मान सिख नौजवानों के खिलाफ अब तक दर्ज किए मुकद्दमों को रद्द करवाने के लिए शिरोमणि समिति के प्रधान से मीटिंग करेंगे क्योंकि कानूनी लड़ाई शिरोमणि समिति के जरिए लड़ी जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News