भ्रष्टाचार मामले में रमन अरोड़ा की वीडियो कॉल पर पेशी, अदालत ने इस दिन तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 11:10 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर भारद्वाज): एडिशनल सेशन जज जसविंदर सिंह की अदालत में आज भ्रष्टाचार के केस में पकड़े गए जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा की पेशी हुई। यह पेशी वीडियो कॉल के ज़रिए हुई। इस केस से जुड़े तीन और लोगों जिनमें नगर निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर, एटीपी सुखदेव विशिष्ट और रमन अरोड़ा के करीबी महेश मुखीजा शामिल हैं, को अदालत में स्वयं हाज़िर होना पड़ा।

अदालत ने इन चारों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी है। सुनवाई के दौरान इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को केस से जुड़े दस्तावेज़ (चालान की कॉपियां) भी प्रदान की गईं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News